Header Ads

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाए, शेष शिक्षामित्रों को दिया जाए वेतनमान

 टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाए, शेष शिक्षामित्रों को दिया जाए वेतनमान

बिजनौर: शिक्षामित्र शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को एग्जाम अली हाल में हुई, बैठक में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की सीधे अध्यापक बनाने की मांग की गई है।रविवार को एग्जाम हाल में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन रद्द होने के बाद सभी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की सीधी भर्ती के माध्यम से अध्यापक बनाने का आदेश, लेकिन प्रदेश सरकार एक और परीक्षा जोड़ कर शिक्षामित्रों को अध्यापक बनने के रास्ते में रोड़ा अटका रही है।



उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को अध्यापक पद पर समायोजित करने तथा स्नातक शिक्षामित्रों को नियमावली बनाकर वेतनमान देना सुनिश्चित करने की मांग की है जिला महामंत्री संजीव डबास ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षामित्रों की उपस्थिति में मनमानी करने पर रोष जताया.


कहा कि शिक्षा अधिकारियों द्वारा मांगी गई उपस्थिति में असमानता है, अध्यक्षता करते हुए सुंदर खान ने कहा जाता यदि सरकार शिक्षामित्रों की मांगे के संबंध में शिक्षक दिवस तक कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो संघ कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे।

कोई टिप्पणी नहीं