Header Ads

अटकी हैं कस्तूरबा शिक्षक व कार्यकत्रियों की भर्तियां

 अटकी हैं कस्तूरबा शिक्षक व कार्यकत्रियों की भर्तियां

गोण्डा:- कस्तूरबा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए मार्च के महीने में आवेदन मांगे गए थे। इसी तरह जुलाई महीने में कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए मगर अब तक इनकी फाइलें धूल फांक रही हैं।


जिले में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा था। खास बात यह है कि लम्बे इंतजार के बाद तब शिक्षा व बाल विकास विभाग में इसकी भर्तियां महिलाओं के लिए निकली तो भी कोई असर नहीं दिखाई पड़ा है। बताया जा रहा है कि इससे तकरीबन 5 सौ बेरोजगार महिलाओं
को नौकरी मिल सकेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही अगली कार्यवाही होगी। अभी आवेदनों का सत्यापन आदि कराने में विभाग जुटा हुआ है।

उन्होंने बताया कि तनकीकी दिक्कतों के कारण भर्ती प्रक्रिया में विलम्ब हुआ है जिसे जल्दी ही सुलझा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं