Header Ads

हैकर ने शिक्षिका के नंबर से पोस्ट की अश्लील फोटो

 हैकर ने शिक्षिका के नंबर से पोस्ट की अश्लील फोटो

गोरखपुर: ठगी में असफल रहने पर हैकर ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवक्ता का नंबर हैक कर विवि के वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। प्रवक्ता को जब तक पता चलता, हैकर कई फोटो अपलोड कर चुका था। हैकर ने न केवल महिला प्रवक्ता के साथ ठगी की कोशिश की, बल्कि विश्वविद्यालय के 40 अन्य शिक्षकों से भी ठगी की कोशिश की थी। प्रवक्ता ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के एक थाने में तहरीर दी है।


हैकरों ने दो दिनों में 40 से अधिक शिक्षकों के पास बैंक अफसर बनकर फोन कर खाते का ब्योरा मांगा। शुक्रवार को प्रवक्ता के पास भी फोन आया। शिक्षिका ने जब जानकारी देने से मना कर दिया तो हैकर ने उनका फोन हैक कर उनके मोबाइल नंबर से विवि शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप पर कई अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी। शिक्षिका ने सहकर्मियों को बताया। इसके बाद मामला परत-दर-परत सामने आ गया। हैकर ने बैंक के पुराने अधिकारियों की पहचान का उपयोग किया। ट्रू-कालर पर दो पुराने बैंक अधिकारियों के नाम दर्शा रहे हैं, जिसमें एक अधिकारी का तबादला तमिलनाडु हो चुका है। सच्चाई सामने आने के बाद एडमिन ने विवि वाट्सएप ग्रुप पर कुछ भी पोस्ट करने से रोक लगा दी है।

ठगी में असफल रहने पर की करतूत, प्रवक्ता की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने केस साइबर सेल भेजने का निर्णय लिया

विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को साइबर सेल भेजेगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

-विशेश्वर प्रसाद, कुलसचिव, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय

कोई टिप्पणी नहीं