Header Ads

शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य, 25 को देंगे धरना

 शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य, 25 को देंगे धरना

 लखनऊ : माध्यमिक कालेजों को दो शिफ्ट में खोलने पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ खफा है। संगठन अपने निर्णय के तहत 25 अगस्त तक आंदोलन करेगा, शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर 24 तक शिक्षण कार्य करते रहेंगे।


25 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा। संघ ने उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा के उस बयान की निंदा है, जिसमें उन्होंने कालेजों का समय बदलने से इन्कार किया है। संघ अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर ने एक कालेज में पत्रकारों से कहा, उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षकों के लिए 8:30 घंटे विद्यालय में उपस्थित रहने की कोई बाध्यता नहीं है। प्रधानाचार्य अपने विवेक से अधिनियमित व्यवस्था के अनुसार विद्यालय का संचालन कर सकते हैं। फिर दो अगस्त को शासनादेश जारी करके विद्यालयों को दो पाली चलाये जाने के निर्देश क्यों दिये गए?।

कोई टिप्पणी नहीं