Header Ads

UPSSSC:- जहां पहले नकल हुई उन्हें न बनाएं प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परीक्षा केंद्र

 UPSSSC:- जहां पहले नकल हुई उन्हें न बनाएं प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परीक्षा केंद्र

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने समूह 'ग' की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सफलतापूर्वक व शुचितापूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी दशा में ऐसे परीक्षा केंद्रों को न चयनित किया जाए जहां पूर्व में परीक्षा संबंधी अनियमितताएं व नकल आदि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।




चेयरमैन ने अधिकारियों से कहा है कि परीक्षा केंद्रों का चयन अत्यंत सावधानी पूर्वक होना चाहिए। आवश्यकता होने पर अच्छी अवस्थापना सुविधाओं व अच्छी ख्याति वाले निजी विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों, महाविद्यालयों व तकनीकी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं