Header Ads

बेसिक के कंपोजिट विद्यालयों को बनाया जाएगा मॉडल स्कूल

 बेसिक के कंपोजिट विद्यालयों को बनाया जाएगा मॉडल स्कूल

गोरखपुर। निजी स्कूलों की तर्ज पर जिले के परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में संवारा जा रहा है। अब इस श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम के कंपोजिट विद्यालयों को भी मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 के संबंध में दिए गए निर्देशों में इसकी घोषणा की गई है। इसका आदेश गोरखपुर के बेसिक शिक्षा विभाग में आ गया है।

आदेश के मुताबिक इसके लिए बीएसए को स्थलीय सत्यापन कराकर राज्य परियोजना कार्यालय को अपना प्रस्ताव भेजना होगा। ये मॉडल स्कूल अन्य स्कूलों के लिए। प्रेरणास्त्रोत का काम करेंगे ।

इन मॉडल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विज्ञान, गणित एवं लैंग्वेज लैब, डिजिटल क्लास रूम, व्हाइट बोर्ड, स्टॉफ व बच्चों के लिए फर्नीचर, टाइल्स, शौचालय, खेल सामग्री, वॉटर कूलर, झूले, शैक्षिक व अन्य खिलौने आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि शासन की ओर से विद्यालय के चयन के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है, जैसे ही रिपोर्ट आती है, तुरंत ही शासन को अवगत करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं