Header Ads

शिक्षकों से डाटा फीडिंग कराने का विरोध, आंदोलन की चेतावनी-primary ka master

 शिक्षकों से डाटा फीडिंग कराने का विरोध, आंदोलन की चेतावनी-primary ka master

प्रयागराज। प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग का काम शिक्षकों से कराने का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विरोध किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को भेजे पत्र में कहा गया है कि


डाटा फीडिंग का काम बीआरसी पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर से कराया जाए। संघ का कहना है कि डाटा फोर्डिंग के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं रुका तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजे पत्र में कहा गया है कि विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग, अपलोडिंग के लिए प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर दबाव बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं