Header Ads

समूह ‘ग’ की नियुक्ति के लिए पास करना होगा पीईटी-primary ka master

समूह ‘ग’ की नियुक्ति के लिए पास करना होगा पीईटी-primary ka master

वाराणसी : सूबे के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ में होने वाली नियुक्तियों के लिए अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट अर्थात पीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। पीईटी के अंकों के आधार पर ही विभागीय मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लि¨स्टग की जाएगी। इस प्रकार सूबे में अब भर्तियों के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू कर

दिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पहली बार पीईटी की परीक्षाएं 20 अगस्त को दो पालियों में कराने जा रही है। प्रथम सुबह दस से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं वाराणसी मंडल में 114,200 अभ्यर्थियों के लिए 232 केंद्र प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं की समीक्षा को लेकर आयोग ने 22 अगस्त को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियोंऔर डीआईओएस की वीडियो कांफ्रेंसिंग भी बुलाई है।

वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर व चंदौली में प्रस्तावित केंद्रों की सूची आयोग को भेजी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं