Header Ads

40 फीसद परिषदीय स्कूलों में नहीं शुरू हुई डाटा फीडिंग-primary ka master

 40 फीसद परिषदीय स्कूलों में नहीं शुरू हुई डाटा फीडिंग-primary ka master

प्रयागराज : शैक्षिक सत्र 2020-21 के यू डायस प्लस डाटा फी¨डग का काम अभी चालीस फीसद स्कूलों में शुरू भी नहीं हो सका है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर


चेतावनी दी है। कहा है कि हर हाल में एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा कराएं। ऐसा न होने पर खंड शिक्षाधिकारी का वेतन रुकेगा। बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि 22 विकासखंडों के 5859 विद्यालयों में 3438 में डाटा फी¨डग नहीं शुरू हुई। सिर्फ 2066 स्कूलों ने कार्य पूरा किया है जबकि 205 स्कूलों ने अपना कार्य पूर्ण करने संबंधी सर्टीफिकेट हासिल कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं