Header Ads

तबादले के लिए ज्ञापन सप्ताह शुरू, शिक्षकों की मांग:- तबादला संबंधी पहला ज्ञापन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा

 तबादले के लिए ज्ञापन सप्ताह शुरू, शिक्षकों की मांग:- तबादला संबंधी पहला ज्ञापन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा

बहराइच:-
आकांक्षी जनपद होने के नाते जिले में कार्यरत अन्य जनपदों के शिक्षकों का तबादला नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार से शिक्षकों ने ज्ञापन सप्ताह की शुरुआत की है। बेसिक शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पहला ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा।


शिक्षक प्रभात शुक्ला व रत्नेश पाल ने अपने संयुक्त संबोधन में बताया कि प्रदेश के आठ जनपदों को आकांक्षी जनपद घोषित किया गया है। जिसमें बहराइच भी शामिल है। आकांक्षी जनपद होने के नाते यहां अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई है। आकांक्षी जनपदों के बहुतायत शिक्षक 10 वर्षों से भी अधिक समय से अपने गृह जनपद व परिवार से दूर हैं। प्रदेश में दो बार स्थानांतरण हुए हैं लेकिन नाम मात्र ही हुए हैं और इनमें आकांक्षी जनपदों से तो एक भी ट्रांसफर नहीं हुए
जिससे आकांक्षी शिक्षकों में कुंठा, हताशा और रोष का भाव पनप रहा है। स्थानांतरण न होने तक शिक्षक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रथम कड़ी में ट्विटर अभियान चलाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं