Header Ads

पोर्टल पर आज तक भरे जाएंगे बीईओ तबादला विकल्प

 पोर्टल पर आज तक भरे जाएंगे बीईओ तबादला विकल्प

लखनऊ : लंबे समय से एक ही विकासखंड में जमे खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को हटना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की आधी-अधूरी तैयारी की वजह से वे पांच जुलाई तक विकल्प नहीं भर सके, क्योंकि पोर्टल ठीक तरह से चला ही नहीं, अब वे सात जुलाई तक पांच विकासखंडों का विकल्प दे सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही तबादला सूची जारी होगी।

प्रदेश में 826 विकासखंड हैं, लेकिन खंड शिक्षाधिकारियों की तादाद 1031 है, क्योंकि महानगर व अन्य कार्यालयों में भी उनकी तैनाती है। बेसिक शिक्षा विभाग लंबे समय से विकासखंड में कार्यरत बीईओ का अन्य जिलों में तबादला कर रहा है। ऐसे अफसरों की सूची जारी करके उन्हें पांच ब्लाकों का विकल्प देने को कहा गया है। पांच जुलाई तक विकल्प देने में पहले पेच फंसा कि सभी बीईओ की इस पर लागिन नहीं है, बाद में उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया। इसमें पोर्टल ही नहीं चला। इस पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने विकल्प देने की मियाद बढ़ाकर सात जुलाई कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं