Header Ads

परिषदीय विद्यालयों से चलेगी ऑनलाइन कक्षा, दाखिले की प्रक्रिया शुरू

 परिषदीय विद्यालयों से चलेगी ऑनलाइन कक्षा, दाखिले की प्रक्रिया शुरू

मार्च से बंद चल रहे परिषदीय और इंटर तक के विद्यालय बृहस्पतिवार को खुल गए और सामान्य दिनों की तरह शिक्षक, कर्मचारी पहुंचे और प्रशासनिक कामकाज भी हुए। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसी बोर्ड के विद्यालयों में परीक्षा के परिणामों के पहले जरूरी तैयारियां भी हुईं। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में शिक्षक, कर्मचारी लगे रहे।



जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में छात्र तो अभी नहीं आएंगे, लेकिन उनकी ऑनलाइन क्लास अब स्कूल से ही चलाई जाएंगी। इसके लिए विद्यालयों में कक्षावार शिक्षकों को क्लास का निर्धारण करने सहित अन्य तैयारियां पूरी हो गई हैं। साथ ही विद्यालयों में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा पौधरोपण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां भी कराई जाएंगी। प्रधानाचार्यों को इसके लिए समय से तैयारियां करते रहने का निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं