Header Ads

नई शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का धरना शुरू-Primary Ka Master

 नई शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का धरना शुरू-Primary Ka Master

लखनऊ । प्रदेश में टेट और सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद में नई शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर सोमवार से निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा महानिदेशालय पर धरना शुरू किया। अभ्यर्थियों ने सरकार से


परिषदीय स्कूलों में करीब 80 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग की है। वहीं 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने क्षैतिज आरक्षण के आधार पर दिव्यांगों को देने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने वादा किया था बेसिक शिक्षा परिषद में प्रतिवर्ष एक लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी लेकिन बीते दो वर्षों से परिषदीय स्कूलों में भर्ती नहीं निकाली गई है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 2,17,481 पद खाली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं