Header Ads

जूनियर शिक्षक संघ ने महानिदेशक व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा मांगपत्र

 जूनियर शिक्षक संघ ने महानिदेशक व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा मांगपत्र

आज निदेशालय लखनऊ में श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा श्री प्रताप सिंह बघेल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलकर 21 सूत्रीय मांगपत्र दिया।
पदोन्नति प्रक्रिया पर तेजी से कार्य चल रहा है।अतिशीघ्र प्रारम्भ होगी।
जनपद के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया हेतु प्रस्ताव शासन भेजा गया था।कुछ आपत्तियां लगी उनको दूर किया जा रहा है।जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मृतक आश्रितों को लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव कैबिनेट के विचाराधीन है।जल्द ही स्वीकृत होकर नियुक्तियां प्रारम्भ होंगी। मुजफरनगर के से शामली के शिक्षकों का फंड जल्द ही शामली भेज दिया जाएगा।सभी की बकाया बीमा राशि का जल्द भुगतान हो जाएगा।कासगंज में लेखाकार की नियुक्ति अतिशीघ्र होगी।मनोज मिश्रा पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस की जांच पत्रावली शासन में हैं।जल्द ही कार्यवाही होने की संभावना है।इसके अतिरिक्त सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिनका अतिशीघ्र निराकरण का भरोसा दिया गया। साथ में प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक जी,प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार जी,प्रदेश संयुक्त मंत्री शिराजुद्दीन न्यूटन जी,विश्वपाल सिंह जी,लखनऊ अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकांत,अमरोहा अध्यक्ष विकास चौहान जी,विजनौर अध्यक्ष सुधीर यादव,लखनऊ महामंत्री सुधीर सहगल जी,अंजय दास जी आदि उपस्थित रहे।
योगेश त्यागी
प्रदेश अध्यक्ष
जूनियर शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं