Header Ads

कोविड से शिक्षा पर पड़े असर को जानेगा सीबीएसई बोर्ड, भविष्य की तैयारियां

 कोविड से शिक्षा पर पड़े असर को जानेगा सीबीएसई बोर्ड, भविष्य की तैयारियां

कोविड से स्कूलों और शिक्षा पर पड़े असर को जानने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एक सर्वे करा रहा है। इसमें स्कलों में ऑनलाइन शिक्षा से लेकर पढ़ाई से दूर होने तक की सूचनाएं बोर्ड को उपलब्ध करानी होगी। हालांकि, बोर्ड ने साफ कर दिया है कि स्कूलों से मिली सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। इस सम्बंध में लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड से संचालित 185 स्कूल प्रबंधन के पास सर्कुलर पहुंच गया है। इसमें बोर्ड के प्रश्नों का स्कूल प्रबंधन को जवाब देना होगा ।



भविष्य की तैयारियां
बोर्ड के इस सर्कुलर का सीधा मतलब स्कूल प्रबंधन यही मान रहे कि बोर्ड ने भविष्य को देखते हुए ये कदम उठाया है वरदान इण्टरनेशल एकेडमी की प्रधानाचार्य ऋचा खन्ना ने बताया कि कोविड महामारी लम्बी चलती है या ऐसी ही कोई अन्य विपदा आए, तो ऐसी स्थिति के लिए बोर्ड पहले से तैयारी रखना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं