Header Ads

बाबू (लिपिक) व सहायक अध्यापक के पैसों लेनदेन का आडियो वायरल

 बाबू (लिपिक) व सहायक अध्यापक के पैसों लेनदेन का आडियो वायरल

वाराणसी:-
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक लिपिक मारपीट और भ्रष्टाचार को उजागर करता वायरल आडियो प्रक्ररण को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। शिक्षक व लिपिक के बीच हुए मारपीट के बाद बीआरसी पल्हनी के एक लिपिक व एक सहायक अध्यापक के बीच हुए लेनदेन का एक आडियो वायरल हुआ है। वहीं कुछ दिन पूर्व शिक्षक व लिपिक के बीच मारपीट की घटना भी हो चुकी है। इसे लेकर संगठन ने बीएसए को ज्ञापन सौंप जांच कराने की मांग भी की थी।

वायरल आडियो ने बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 31 मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व बीआरसी पल्हनी में शिक्षक व लिपिक के बीच मारपीट की घटना हुई थी जो निदनीय है। इतना ही नहीं वेतन जारी करने के लिए शिक्षक व लिपिक के बीच लेनदेन का आडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में शिक्षक ने लिपिक को दिए गए पैसे के बारे में पूछा कि किस लिए पैसा लिया गया है। लिपिक का जवाब था कि वेतन जारी करने का पैसा लिया गया है। आडियो में शिक्षक व लिपिक के बीच जमकर बहस हो रही है। इससे साफ है कि शिक्षक व लिपिक के बीच लेनदेन हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने बताया कि वायरल आडियो के बारे में मुझे नहीं पता है लेकिन मारपीट की घटना की जानकारी मुझे हैं। मामले की जांच करने के लिए तहबरपुर एसडीआई को सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं