Header Ads

नई भर्ती से पहले टीजीटी बायो की परीक्षा, टीजीटी बायो के 67 हजार अभ्यर्थियों को इंतजार

 नई भर्ती से पहले टीजीटी बायो की परीक्षा, टीजीटी बायो के 67 हजार अभ्यर्थियों को इंतजार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 की परीक्षा कराने से पहले टीजीटी बायो 2016 की लखित परीक्षा कराने की तैयारी में है।

मंगलवार शाम चार बजे से अध्यक्ष वीरेश कुमार की अध्यक्षता में चयन बोर्ड की सालभर में पहली बार होने जा रही ऑफलाइन बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है।


इसी के साथ टीजीटी पीजीटी 2021 के 15508 पदों पर लिखित परीक्षा की तारीख भी तय होने की उम्मीद है। इसके लिए लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और अब परीक्षा तिथि घोषित करने का दबाव बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून तक भर्ती पूरी करने का आदेश दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही काफी देर हो चुकी है। ऐसे में अब चयन बोर्ड को जल्द प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके अलावा टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2016 के पांच दिन का बचे साक्षात्कार भी जल्द करवाने और प्रवक्ता हिन्दी का कॉलेज आवंटन जल्द करने पर चर्चा होगी।


टीजीटी बायो के 67 हजार अभ्यर्थियों को इंतजार

टीजीटी जीव विज्ञान 2016 के 304 पदों के लिए 67 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को चयन प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2020 को चयन बोर्ड को तीन महीने में लिखित परीक्षा कराने के आदेश दिए थे। लेकिन अब तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं हो सकी है। टीजीटी जीव विज्ञान 2011 के 65 पदों का परिणाम भी अब तक घोषित नहीं हो सका है। इसके लिए तकरीबन 58 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और लिखित परीक्षा 17 जून 2016 को हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं