Header Ads

नवनियुक्त व स्थानांतरित शिक्षकों को जल्द वेतन देने के आदेश, बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापन की पैरवी करेगी

 नवनियुक्त व स्थानांतरित शिक्षकों को जल्द वेतन देने के आदेश, बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापन की पैरवी करेगी


बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही नवनियुक्त शिक्षकों व अंतरजनपदीय तबादले लेकर नए जिलों में पहुंचे शिक्षकों को वेतन देगी।

अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द वेतन भुगतान के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिलों से नए शिक्षकों की विश्वविद्यालय व बोर्डवार सूची मांगी है ताकि निदेशालय स्तर से भी प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए पैरवी की जा सके।


नए शिक्षकों को इसलिए वेतन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण गति धीमी है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे गूगल शीट पर अपने-अपने जिलों

के शिक्षकों सूची विश्वविद्यालयवार बना कर दें ताकि सत्यापन के लिए राज्य स्तरसे पैरवी की जा सके। अभी जिलों से सत्यापन के लिए प्रमाणपत्र भेजे गए हैं। वहीं अंतरजनपदीय तबादलों का लाभ पाए 21 हजार शिक्षकों की सर्विस बुक व अन्य कार्रवाई एक हफ्ते के अंदर पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इनका भी वेतन नए जिलों में नहीं बन पा रहा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में दो चरणों में भर्तियां हुईं हैं। अक्तूबर और दिसम्बर में दो चरणों में नियुक्ति पत्र दिए गए लेकिन अभी 30 से 40 फीसदी शिक्षकों को ही वेतन मिल पाया है। इसका मुख्य कारण सत्यापन न हो पाना है। सत्यापन के लिए बीएसए कार्यालयों से अक्सर अधूरी सूची या अलग अलग भेजा जाता है जबकि विवि व बोड अक्सर कहते हैं कि समग्र सूची
भेजे जाने से इसमें गति लाई जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं