Header Ads

पुलिस द्वारा बेसिक शिक्षक की पिटाई से शिक्षकों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

 पुलिस द्वारा बेसिक शिक्षक की पिटाई से शिक्षकों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

मऊ। जनपद के शिक्षकों की वर्चुअल बैठक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। इसमें देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपाती, ब्लॉक बनकटा के सहायक अध्यापक आशीष कुमार यादव की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई पर आक्रोश प्रकट किया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर करने के लिए मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतगणना में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए थी न की उन्हें पीटने के लिए। प्रदेश के लाखों शिक्षक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार के निर्देश पर इस महामारी में भी अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। इस प्रकार के कृत्य से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों तथा उनके परिजनों में रोष व्याप्त है। संगठन के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि हम इस बर्बर कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए। कम ही है। सतीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया संतोष राय से बात हुई है और उन्होंने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। यदि कार्रवाई नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अनिल कुमार गुप्त, शाहनवाज खान, ज्ञानचंद, धनंजय शर्मा, दूधनाथ यादव, अमरजीत व सुजीत राय आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं