Header Ads

बेरहम कोरोना लील गया परिषदीय स्कूलों के 20 शिक्षकों की जिदगी

 बेरहम कोरोना लील गया परिषदीय स्कूलों के 20 शिक्षकों की जिदगी

परिषदीय स्कूलों के 18 शिक्षकों को अभी तक कोरोना लील गया है। साथ ही एक अधिकारी और एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। इनके घरों में कोहराम मचा है। वहीं विभाग में मातम पसरा है। इस तरह साथियों को दम तोड़ते देख शिक्षक सहम रहे हैं।



परिषदीय स्कूलों के 18 शिक्षकों को अभी तक कोरोना लील गया है। साथ ही एक अधिकारी और एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। इनके घरों में कोहराम मचा है। वहीं, विभाग में मातम पसरा है। इस तरह साथियों को दम तोड़ते देख शिक्षक सहम रहे हैं। ऐसे में अब चुनाव ड्यूटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगी थी। इनमें से अधिकांश की प्रशिक्षण के बाद तो कुछ की मतदान ड्यूटी के दौरान और बाद में तबीयत बिगड़ी थी।

पंचायत चुनाव कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 70 से 80 फीसद शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। सभी को हजारों की भीड़ में पहले प्रशिक्षण दिलाया गया। चुनाव से एक दिन पहले पोलिग बूथों के लिए रवाना किया गया। भीड़ अधिक पहुंचने के कारण कोरोना से बचाव के नियम धरे रह गए। मतदान केंद्र पर भी बचाव के इंतजाम नकाफी रहे। इस कारण संक्रमण ने इन्हें जकड़ लिया। इनमें से जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संक्रमित हुए वह चुनाव से पहले ही दम तोड़ गए, जबकि कुछ मतदान और मतगणना के बाद जिदंगी की जंग हार गए। हालांकि इन्हें बचाने के लिए स्वजनों ने जी-तोड़ कोशिश की। अस्पताल में उपचार भी दिलाया, लेकिन बेरहम कोरोना इन्हें लील गया।

...

इनको लील गया कोरोना

नाम स्कूल पद ब्लॉक मृत्यु दिनांक

अतुल चौहान यूपीएस काजीपुरा प्र.अ. अगौता 22 अप्रैल

महेश कुमार यूपीएस कुढैनी स.अ. डिबाई 22 अप्रैल

रविद्र चौधरी पीएस सलैमपुर शि.मि. शिकारपुर 22 अप्रैल

श्रुति शर्मा बगराई खुर्द स.अ. अरनियां 23 अप्रैल

रामफूल भाटी यूपीए पला स.अ. अरनियां 23 अप्रैल

मानक चंद पीएस जिनामई स.अ. पहासू 24 अप्रैल

विनोद कुमार पीएस चरौरा मुस्तफाबाद स.अ. लखावटी 24 अप्रैल

विनीता पीएस रहीमकोट स.अ. दानपुर 26 अप्रैल

हिरोशिमा पीएस गफूरगढ़ी स.अ. सिकंदराबाद 27 अप्रैल

जयकरन सिंह पीएस लखावटी प्र.अ. लखावटी 27 अप्रैल

सीमा गुप्ता पीएस अगौरा-1 शि.मि. अरनियां 27 अप्रैल

शाहना परवीन पीएस हरीशचंद नगर स.अ. बुलंदशहर नगर 27 अप्रैल

तंजीम अब्बास पीएस ककरई स.अ. जहांगीराबाद 30 अपैल

राकेश कुमार पीएस चचोई प्र.अ. सिकंदराबाद 4 मई

पुष्पा पुंडीर यूपीएस उस्मापुर प्र.अ. खुर्जा 4 मई

नवनीत शर्मा यूपीएस सुतारी स.अ. बुलंदशहर 4 मई

बबली पीएस रसूलपुर तेलिया शि.मि. लखावटी 4 मई

लोकेश कुमार पीएस दौरऊ स.अ. पहासू 5 मई

---

ताहिर हुसैन यूपीएस मानपुर प्र.अ.(सेवानिवृत्त) अगौता 22 अप्रैल

विनोद कुमार बीएसए कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी ऊंचा गांव 30 अप्रैल

----- इन्होंने कहा::::

चुनाव ड्यूटी के दौरान ये शिक्षक संक्रमित हुए। साथियों की मौत से संगठन को गहरा आघात पहुंचा है। प्रांतीय नेतृत्व ने प्रदेश भर के इन मृतक शिक्षकों के आश्रितों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

--- सुरेंद्र यादव, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ। बेसिक शिक्षा विभाग में इन सभी शिक्षकों का बहुत योगदान रहा है। इन्हें बेरहम कोरोना लील गया। यदि ये घर पर रहते तो शायद संक्रमित नहीं होते, लेकिन चुनाव ड्यूटी की जिम्मेदारी उठाना भारी पड़ गया।

--- सुनीता सोलंकी, प्रधानाध्यापिका, पीएस नौसना।

कोई टिप्पणी नहीं