Header Ads

स्कूल आवंटन का मामला:- बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नहीं भेजा शिक्षकों का ब्योरा

 स्कूल आवंटन का मामला:- बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नहीं भेजा शिक्षकों का ब्योरा

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के स्कूल आवंटन का ब्योरा नहीं भेज रहे हैं। असल में, प्रदेश के सभी जिलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक अंतर जिला व पारस्परिक तबादले पर भी आए हैं। उनमें से ऐसे शिक्षक बहुतायत हैं जिनका स्कूल आवंटन नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों का पूरा ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय 26 मई तक भेजना था, ताकि उनका जल्द विद्यालय आवंटन किया जा सके। अब उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया गया है।


बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 21 मई को निर्देश दिया था कि इधर जिलों में नए शिक्षकों की तैनाती बड़ी संख्या में हुई है, नवनियुक्त व तबादले पर आए कई शिक्षकों के अभिलेखों की विसंगति के कारण उनका स्कूल आवंटन अब तक नहीं किया जा सका है। जिन अध्यापकों का स्कूल आवंटन अभी शेष है उनका पूरा ब्योरा तीन अलग-अलग प्रारूपों पर बनाकर 26 मई तक परिषद मुख्यालय भेज दें। शिक्षकों के विवरण के साथ ही यह लिखना होगा कि आखिर उनका स्कूल आवंटन क्यों नहीं हो सका है। लंबित शिक्षकों का आनलाइन स्कूल आवंटन किया जाएगा।

’>>परिषद सचिव ने 26 तक मांगी थी रिपोर्ट, आज तक का मौका

’ नवनियुक्त के अलावा अंतर जिला व पारस्परिक तबादले पर आए शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं