Header Ads

विद्यालयों में शिक्षक रहेंगे उपस्थित, बच्चों का करेंगे एडमिशन

 विद्यालयों में शिक्षक रहेंगे उपस्थित, बच्चों का करेंगे एडमिशन

आजमगढ़:- 
कोविड-19 में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंद चल रहे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विद्यालय में शिक्षक बच्चों के एडमिशन से लेकर कायाकल्प योजना से चल रहे निर्माण कार्यों, चुनाव से संबंधित कार्य समेत अन्य विद्यालय के काम करवाएंगे।


बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सतर्कता एवं सावधानी बरतने के लिए शासन के निर्देश पर कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, मान्य प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय सहित अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है । उक्त अवधि में छात्र- छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे।

इस दौरान शिक्षक विद्यालयों पर पहुंच कर त्रिस्तरीय चुनाव से सम्बन्धित काम करने, कायाकल्प योजना के तहत चल रहे कार्यों को करवाने के साथ ही एडमिशन के लिए अगर कोई अभिभावक विद्यालय पर आता है, तो उनका एडमिशन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो सत्रों के बकाया स्वेटर की पचास फीसदी धनराशि विद्यालयों को भेज दी गई है । उसे शिक्षक छात्र अभिभावकों में बंटवाने के लिए निर्देश जारी किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं