Header Ads

सीबीएसई ने हाईस्कूल व इंटर की डुप्लीकेट मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र आदि शैक्षिक अभिलेख लेने की प्रक्रिया की आसान

 सीबीएसई ने हाईस्कूल व इंटर की डुप्लीकेट मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र आदि शैक्षिक अभिलेख लेने की प्रक्रिया की आसान

लखनऊ : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने हाईस्कूल व इंटर की डुप्लीकेट मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र आदि शैक्षिक अभिलेख लेने की प्रक्रिया आसान कर दी है। अब छात्र-छात्रओं को शैक्षिक अभिलेख खो जाने पर लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। समाचार पत्रों में विज्ञापन निकालने का झंझट भी खत्म कर दिया है। संबंधित छात्र को सिर्फ एक आवेदन पत्र लिखकर उसके साथ अपना पहचान पत्र लगाकर भेजना होगा। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश भेजे हैं।


सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से पढ़ाई कर चुके कई छात्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्र खोने की जानकारी कई बार सामने आती है। डुप्लीकेट प्रमाण पत्र पाने के लिए प्रक्रिया जटिल और लंबी होने की वजह से वे परेशान हो जाते हैं। पहले बच्चे को प्रार्थना पत्र के अलावा दो समाचार पत्रों में विज्ञापन निकलवाना पड़ता था। इसके लिए भी फार्म भरना होता था। फिर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर रीजनल आफिस भेजना होता था। फीस का डीडी भी बनवाकर देना होता था। अब दो पेपर में विज्ञापन निकलवाने और प्रमाणित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ फार्म भरकर फीस जमा करनी होगी, साथ में अपना आधार कार्ड, ड्राइ¨वग लाइसेंस, वोटर आइडी या बैंक पास बुक में से कोई एक पहचान पत्र देना होगा। इस संबंध में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं