Header Ads

आरओ/एआरओ-2021 में आवेदन की तारीख बढ़ी

 आरओ/एआरओ-2021 में आवेदन की तारीख बढ़ी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आरओ/एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी)-2021 के अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी पांच अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कर सकेंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन आठ अप्रैल तक सबमिट होगा। आयोग ने यह निर्णय एसबीआइ की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत को देखते हुए लिया है।


कुल 337 पदों की भर्ती में सामान्य चयन के 228 व विशेष चयन के 109 पद हैं। पहले ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख एक अप्रैल व आवेदन स्वीकार करने की तारीख पांच अप्रैल तय थी। आयोग ने आरओ/एआरओ-2021 के प्रारंभिक परीक्षा के पेपर का प्रारूप भी जारी किया है। पहली बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा की मेरिट तय हुई है।

अप्रैल तक कर सकेंगे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा एक अगस्त को प्रस्तावित

आरओ/एआरओ -2021 की प्रारंभिक परीक्षा एक अगस्त को प्रयागराज, रायबरेली, वाराणसी, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद व सीतापुर में बनाए गए केंद्रों में प्रस्तावित है।

कोई टिप्पणी नहीं