Header Ads

फर्जी बीएड डिग्री से नियुक्त 40 शिक्षक बर्खास्त

 फर्जी बीएड डिग्री से नियुक्त 40 शिक्षक बर्खास्त

मैनपुरी : हाईकोर्ट के आदेश और शासन के निर्देश पर फर्जी बीएड डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए 40 शिक्षकों को शनिवार रात्रि बर्खास्त कर दिया गया। बीएसए ने देर शाम आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। अब बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


आगरा के डा. आंबेडकर विश्वविद्यालय की वर्ष 2004-05 की फर्जी बीएड डिग्री और टेम्पर्ड प्रमाण पत्र मामले में चिन्हित 77 शिक्षक एसआइटी जांच में आरोपित मिले थे। इसके बाद बीएसए ने वर्ष 2019 में बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के विरुद्ध शिक्षक कोर्ट चले गए, जहां से उन्हें राहत मिली थी। फरवरी में 2823 शिक्षकों के इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फर्जी बीएड डिग्री वाले शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त करने का आदेश दिया था। वहीं अंकपत्रों में हेराफेरी करने वाले शिक्षकों का मामला विवि के हवाले कर दिया है। अब विश्वविद्यालय द्वारा चार माह में टेम्पर्ड प्रमाण पत्र वाले मामलों का निस्तारण किया जाएगा।


एसआइटी जांच में चिन्हित फर्जी बीएड डिग्री वाले 40 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए शनिवार को दिनभर बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैयारी चलती रही। देर शाम बीएसए विजय प्रताप सिंह ने शासन के निर्देश के पालन में ऐसे 40 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं विभाग अब आरोपितों पर एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई करेगा। फर्जी बीएड डिग्री से विभाग में सहायक शिक्षक बनने वाले आरोपित 40 शिक्षकों को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की जाएगी।

विजय प्रताप सिंह, बीएसए। मनीष कुमार सिंह, घिरोर, अनिल कुमार सिंह, घिरोर, श्याम जीवन करहल, मनोज कुमार घिरोर, दिनेश चंद्र बेवर, विनीत सिंह कुरावली, विमलेश यादव करहल, रवि चौहान करहल, विपिन कुमार करहल, धर्मेंद्र कुरावली,

यदुनाथ सिंह मैनपुरी, कमला देवी कुरावली, अलिन कुमार सुल्तानगंज,

सुमनलता सुल्तानगंज, कल्पना सुल्तानगंज, मुनीष कुमार बरनाहल,

शैलवाला सुल्तानगंज, संजय कुमार बरनाहल, सुनीता शाक्य बरनाहल, हाकिम सिंह बरनाहल, सुशीला मैनपुरी, रेनू पाल घिरोर, मीना घिरोर, विजेंद्र सिंह घिरोर, प्रशात यादव घिरोर,

सुरेंद्र प्रताप सिंह किशनी, उमेश कुमार बेवर, संग्राम सिंह किशनी, उपेंद्र कुमार किशनी, सुरेंद्र सिंह किशनी, मिथलेश किशनी, शेख चंद्र किशनी, यवुनेश बेवर, विदेश कुमार बेवर, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह किशनी, विमल कुमार किशनी, अनिल कुमार किशनी, सचिन मैनपुरी,

अंबुज कुमार जागीर, विनीत कुमार भारती किशनी।

कोई टिप्पणी नहीं