Header Ads

सीआइएससीई ने संशोधित की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीख

 सीआइएससीई ने संशोधित की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीख

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने सोमवार को कक्षा 10 और 12 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है।


अधिकारियों ने बताया कि सीआइएससीई के संशोधित टाइमटेबल के मुताबिक 10वीं की 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी। 10वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा पहले 13 मई को प्रस्तावित थी जो अब चार मई को होगी।

आर्ट पेपर 2 (नेचर ड्राइंग/पेंटिंग) परीक्षा पहले 15 मई को प्रस्तावित थी जो अब 22 मई को होगी। आर्ट पेपर 3 (ओरिजनल कंपोजिशन) और आर्ट पेपर 4 (अप्लायड आर्ट) की परीक्षाएं क्रमश: 29 मई और पांच जून को होंगी।

आइएससी के 12 वीं के संशोधित टाइमटेबल के मुताबिक 13 मई, 15 मई तथा 12 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी और इनकी तारीख में बदलाव किया गया है। सामान्यतौर पर हर वर्ष फरवरी से मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें विलंब हुआ। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) भी अपनी परीक्षाएं इसी दौरान आयोजित करता है जो अब मई-जून में होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं