Header Ads

शिक्षकों के अब पारस्परिक स्थानांतरण की बारी

  शिक्षकों के अब पारस्परिक स्थानांतरण की बारी 

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का पारस्परिक तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन, अब भी जिलों में असमंजस बना है, क्योंकि इस संबंध में विस्तृत निर्देश नहीं पहुंचा है।



बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पांच फरवरी को आदेश दिया था कि जिलों में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया तीन दिनों में पूरी की जाए। इसके लिए उन्होंने 15, 16 व 17 फरवरी को किया जाए। इसके बाद से सभी परिषद से विस्तृत निर्देश मिलने की उम्मीद संजोए थे। लेकिन, अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसकी वजह शिक्षकों की सेवा अवधि है। असल में, दो दिसंबर 2019 के शासनादेश पर 9641 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया था। रिक्त पदों के सापेक्ष हुए अंतर जिला तबादलों में हाईकोर्ट ने सेवा अवधि में बदलाव कर दिया। निर्देश दिया कि शिक्षिका की दो व शिक्षकों की पांच साल की सेवा पर ही तबादला हों। 21695 शिक्षकों के तबादलों में इसका अनुपालन हो चुका है। उसके बाद से अटकलें लगी थी यही नियम पारस्परिक तबादलों में भी लागू होगा लेकिन, अब तक इस पर पर्दा पड़ा है। शिक्षकों का कहना है कि प्रक्रिया नियमानुसार शुरू हो चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं