Header Ads

अंतरजनपदीय तबादले से मुरादाबाद के परिषदीय विद्यालयों को मिले 441 शिक्षक

  अंतरजनपदीय तबादले से मुरादाबाद के परिषदीय विद्यालयों को मिले 441 शिक्षक

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत 441 नए शिक्षक मिल गए हैं जबकि मुरादाबाद से 125 शिक्षक दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित हुए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्कूलों का आवंटन किया गया।



मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में विद्यालयों का आवंटन किया गया। दूसरे दिन 120 महिला शिक्षक व 58 पुरुष शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए। पहले दिन 220 महिला व 43 पुरुषों के लिए स्कूल आवंटित हुए थे। कुल 495 शिक्षक अंतरजनपदीय हुए थे लेकिन इनमें 54 शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। करीब 50 शिक्षकों ने आमद नहीं कराई है। इनमें 263 शिक्षकों की घर वापसी हुई है। मुरादाबाद में कुल 1725 स्कूल हैं, जिसमें 1200 प्राइमरी हैं। इनमें मात्र 152 स्कूलों में खाली चल रहे पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवंटन हुआ। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को आवंटित स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं