Header Ads

‘शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वालों से सख्ती से निपटेंगे’

 ‘शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वालों से सख्ती से निपटेंगे’

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी 2016 के प्री-यूनिवर्सिटी प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपित को जमानत देने के कर्नाटक हाईकोर्ट ने के आदेश पर रोक लगाते हुए की।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें शिक्षा प्रणाली को विकृत किया जा रहा है। हम शिक्षा प्रणाली को बर्बाद करने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि उनके साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी. रामसुब्रमणियन की पीठ ने कर्नाटक सरकार की याचिका पर नोटिस भी जारी किया। राज्य सरकार ने आरोपित को जमानत देने के कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

कोई टिप्पणी नहीं