Header Ads

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन के क्रम में माह फरवरी की ऑनलाइन यूट्यूब बैठक 24 फरवरी को, विस्तृत निर्देश देखें।

 मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन के क्रम में माह फरवरी की ऑनलाइन यूट्यूब बैठक 24 फरवरी को, विस्तृत निर्देश देखें।

फ़रवरी माह में की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक अपने साथ ला रही है छात्र/छात्रों के विद्यालय वापसी की खुश खबर। इसे उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। दिनांक 24 फरवरी 2021 (बुधवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक यू- ट्यूब सेशन के माध्यम से गुणोत्सव की बारीकियों पर प्रकाश डाला जाएगा।


इस लाइव सेशन से किस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे?

1. छात्र/छात्राओं के कोविड महामारी के कारण हुए शिक्षिक एवं मानसिक प्रभाव को कम कैसे किया जाये?
2. अभिभावकों को बच्चों के प्रेरक बनने में किस प्रकार प्रतिभागी बनाएं?
3. प्राथमिक कक्षाओं में समृद्ध मॉड्यूल से रेमेडियल लर्निंग कराने के लिए किस सामग्री का उपयोग करना है ?
4. रेमेडियल लार्निंग कब तक की जाएगी ?
5. बच्चों का बेसलाइन असेसमेंट कैसे करें ?
6. SRG, ARP, DIET मेंटर एवं शिक्षक संकुल रेमेडियल लर्निंग के लिए किस प्रकार सहयोग करें ?


उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।

★  दिनाँक : 24 फरवरी, 2020
★  दिन : बुधवार
★  समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे
★  मीटिंग लिंक : https://youtu.be/ksxDIXiTe7I



कोई टिप्पणी नहीं