Header Ads

UP BED :- सातवीं बार लखनऊ विश्विद्यालय को मिली बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी

 UP BED :- सातवीं बार लखनऊ विश्विद्यालय को मिली बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी

लखनऊ विश्वविद्यालय को एक बार फिर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह सातवां मौका होगा जबकि लखनऊ विवि इसका आयोजन करेगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी करते ही लविवि ने सत्र की बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होते हैं, जिनमें करीब दो लाख 40 हजार सीट हैं। विशेष सचिव की ओर से कुलसचिव को भेजे पत्र में कहा गया कि प्रदेश में इससे संबद्ध व सहयुक्त घटक महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग अयोजित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को नामित किया गया है।

इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने वर्ष 2010, 2015, 2016, 2017 , 2018 और 2020 में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया है। वर्ष 2019 में यह जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं