Header Ads

46 बेसिक शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश, सीडीओ की बैठक के दौरान मिशन प्रेरणा की समीक्षा में कई मामले आए सामने

 46 बेसिक शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश, सीडीओ की बैठक के दौरान मिशन प्रेरणा की समीक्षा में कई मामले आए सामने

फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैसिया ने बीएसए को 46 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 31 स्कूलों के शिक्षकों के साथ मिशन प्रेरणा की समीक्षा में कई गड़बड़िया सामने आई थीं।


विकास भवन सभागार में सात जनवरी को सीडीओ ने कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के 31 स्कूलों के शिक्षकों के साथ मिशन प्रेरणा के संबंध में बैठक कर समीक्षा की थी। इसमें कई मामले सामने आए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मितपुरा के सहायक अध्यापक अशोक यादव, संविलियन विद्यालय खुदागंज के प्रधानाध्यापक विजय पाल, सहायक अध्यापक नूर विश्नोई को आरोप पत्र देने का आदेश बीएसए को दिया है। इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक अरुण मिश्रा को निलंबित कर रिपोर्ट देने को कहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरफाबाद के सहायक अध्यापक तौफीक खान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सियांपुर के प्रधानाध्यापक फरहत अली व सहायक अध्यापक विद्याराम को आरोप पत्र दिया जाएगा। संविलियन मॉडल विद्यालय शंकरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मॉडल शंकरपुर में कंपोजिट ग्रांट का गबन व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितौली में कंपोजिट ग्रांट खर्च में गड़बड़ी का मामला सामने आया। सीडीओ ने बीएसए व बीईओ को जांच कराने के आदेश दिया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितौली की सहायक अध्यापिका श्रद्धा मिश्रा नियुक्ति के बाद से अनुपस्थित चल रहीं हैं। उनकी सेवा समाप्त करने के लिए बीएसए को लिखा है। इसके अलावा पूर्व प्राथमिक विद्यालय तकिया, प्राथमिक विद्यालय महमदपुर अमलैया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमगंज की कंपोजिट ग्रांट से जो खर्च हुआ है। उसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय अमिलिया हार की शिक्षिका दीपमाला मौर्या व शिक्षक ज्ञानेश दीक्षित को आरोप पत्र,

प्राथमिक

विद्यालय

रसूलपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज हुसैन को चेतावनी मिलेगी। संविलियन विद्यालय ऊगरपुर सुल्तान पट्टी के सहायक अध्यापक रामपाल अनुपस्थिति के दिनों के जबरन हस्ताक्षर करते हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बीईओ को निर्देश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय रठौरा नगला नींव के शिक्षकों को चेतावनी दी गई। कन्या प्राथमिक विद्यालय पतौंजा के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार को आरोप पत्र दिया जाएगा। संविलियन विद्यालय चौसेपुर के प्रधानाध्यापक सुधीर भारती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार संतोषी, प्राथमिक विद्यालय अजीजलपुर के शिक्षक नसीम खान व शबाना खातून, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदनपुर तुर्रा के शिक्षक सुशील यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधौली में शकील अहमद एवं ओम प्रभाकर पाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश बीएसए को दिया है। प्राथमिक विद्यालय भोजपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश चंद्र को आरोप पत्र, प्राथमिक विद्यालय टिलियां के सहायक अध्यापक मनु यादव को चेतावनी देने को कहा है। प्राथमिक विद्यालय राजेपुर सरायमेदा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसीन को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं। संविलियन विद्यालय नगला खुरू के शिक्षक सलिल चतुर्वेदी का एक दिन का वेतन रोकने, शिक्षक आनंद दिवाकर, अजय कटियार, ज्योति कटियार, उमा, शिक्षामित्र संतोष चंद्रा, सुरेश, संविलियन विद्यालय चौकी रघुनंदन के शिक्षक राजेश कुमार, जमालुद्दीन व रामवीर, संविलियन विद्यालय कुंडपुरा के शिक्षक उदित प्रताप, धर्मेंद्र कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को लिखा है।
कुछ अन्य पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं