Header Ads

BSA ऑफिस में घुसकर खंड शिक्षाधिकारी से धक्का मुक्की, गोली मारने की धमकी

 BSA ऑफिस में घुसकर खंड शिक्षाधिकारी से धक्का मुक्की, गोली मारने की धमकी

प्रयागराज : कर्नलगंज स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में घुसकर खंड शिक्षाधिकारी नगर के साथ बदसलूकी की गई। उनके साथ धक्का-मुक्की कर गोली मारने की धमकी दी गई। मामले में विभाग के ही एक परिचारक को नामजद किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह माघ मेला में ड्यूटी लगाना बताया जाता है।


खंड शिक्षा अधिकारी नगर अजरुन सिंह का कहना है कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी स्थित अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। उसी समय बीआरसी कौड़िहार से संबद्ध परिचारक रामअशीष पांडेय आ गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मी आमिर खान ने उनको बताया कि रामअशीष अपशब्द कहते हुए कमरे की तरफ आ रहा है। वह कुछ समझ पाते इससे पहले वह आ धमका। आरोप है कि रामअशीष ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी दे धक्का-मुक्की की। स्टेनो सुरेश पटेल, वरिष्ठ सहायक सुरेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र चौधरी समझाते हुए बाहर ले गए तो उन्होंने कमरा भीतर से बंद कर लिया।

किया गया निलंबित

कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि रामअशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जानकारी जैसे ही विभागीय अधिकारियों को मिली तत्काल उसे निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं