Header Ads

असम सरकार स्कूली छात्राओं को देगी स्कूटर और वित्तीय भत्ता

 असम सरकार स्कूली छात्राओं को देगी स्कूटर और वित्तीय भत्ता

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उनकी सरकार छात्रओं का नियमित रूप से स्कूली कक्षाओं में आना सुनिश्चित करने के लिए उन्हें स्कूटर और वित्तीय भत्ता देगी। हर छात्र को प्रति दिन के आधार पर 100 रुपये दिए जाएंगे। स्कूली खर्च के लिए लड़कियां इस राशि का इस्तेमाल करेंगी।


हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में स्कूली लड़कियों के लिए असम सरकार का बड़ा एलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार अब स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को स्कूटर देगी। साथ ही इन लड़कियों को भत्ते के तौर पर कुछ धनराशि भी प्रदान की जाएगी। लड़कियां सुविधा के अभाव में स्कूल न छोड़ें, इसके लिए इस योजना का एलान किया गया है।

असम में यह योजना पहले भी थी लेकिन दूसरे रूप में थी। असम सरकार अब तक 12वीं क्लास तक की लड़कियों को 22 हजार टू-व्हीलर्स बांट रही थी। स्टेट बोर्ड में जो लड़कियां फस्र्ट डिविजन से पास करती हैं, उन्हें सरकार टू-व्हीलर देती है।

कोई टिप्पणी नहीं