Header Ads

यूपी के शिक्षा मित्रों को अब 12 की जगह 14 सीएल मिलेगी

 यूपी के शिक्षा मित्रों को अब 12 की जगह 14 सीएल मिलेगी

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों का आकस्मिक अवकाश दो दिन बढ़ाने तैयारी की है। शिक्षा मित्रों को वर्ष में 12 से बढ़ाकर 14 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे। शिक्षा मित्रों की ओर से लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षा मित्रों के विभिन्न संगठनों ने सीएल 12 से बढ़ाकर 14 करने की मांग भी कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मित्रों की मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति ने भी सीएल बढ़ाने की संस्तुति की थी।

कोई टिप्पणी नहीं