Header Ads

उच्च शिक्षा में नौकरी पाने को हो रहा शोध : राज्यपाल

 उच्च शिक्षा में नौकरी पाने को हो रहा शोध : राज्यपाल

लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि उच्च शिक्षा में शोध केवल नौकरी प्राप्ति के लिए हो रहा है। चिकित्सा, समाज सेवा के क्षेत्र में भी उच्च स्तर का शोध होना चाहिए, जिससे समाज लाभान्वित हो। विद्वतजन विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम और कंटेंट तैयार करें।


वह साहित्यकार आचार्य चंद्र प्रकाश सिंह के 111वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को राजभवन में ’शब्दिता’ पत्रिका के विशेषांक ’ऋषि परंपरा के महाकवि’ का विमोचन कर रही थीं। राज्यपाल ने कहा कि आचार्य चंद्र प्रकाश सिंह ने साहित्य की जो सेवा की है वह अनुपम है। उनके कार्य को आगे बढ़ाने की जरूरत है। पत्रिका को नयी शिक्षा नीति पर भी विशेषांक निकालना चाहिए। बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाना और सिखाना है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। पत्रिका के संपादक डॉ. रामकठिन सिंह ने कहा आचार्य चंद्र प्रकाश ने शिक्षक तथा साहित्यकार के रूप में देश सेवा की तथा गुजरात के दुर्लभ ग्रंथों की खोज की। इस अवसर पर मौजूद अपर सॉलिसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि आचार्य के जीवन पर संपूर्ण ग्रंथावली तैयारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं