Header Ads

68500 शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग व नियुक्ति पत्र वितरण टला, काउंसिलिंग अब 28 व 29 अक्टूबर को

68500 शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग व नियुक्ति पत्र वितरण टला, काउंसिलिंग अब 28 व 29 अक्टूबर को

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल 28 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग व नियुक्ति पत्र वितरण टल गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 12 से 14 अक्तूबर तक इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए थे।


गाइडलाइन के अनुसार जिलों में काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र का वितरण 22 व 23 अक्तूबर को होना था। लेकिन जिला आवंटन जारी नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण अब 28 व 29 अक्तूबर को होगा।  

परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिंग अब 28 व 29 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नियुक्ति पत्र बंटेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिला वरीयता का आवेदन के बाद आवंटन नहीं किया इसलिए काउंसिलिंग की तारीख बढ़ानी पड़ी है, बीएसए को निर्देश है कि उसी दिन नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा। प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दो साल में भी पूरी नहीं हो सकी है। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण 23 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए मार्च में आदेश हुए थे। कोरोना के कारण प्रक्रिया रोक दी गई थी। अभ्यर्थियों ने कोर्ट में अवमानना याचिका की जिसमें निदेशक बेसिक शिक्षा को चेतावनी मिली। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि 28 व 29 अक्टूबर के पहले जिला आवंटन सूची जारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं