Header Ads

पीसीएस-2020 की 1,282 केंद्रों पर होगी प्रारंभिक परीक्षा, 5 लाख 95 हजार से अधिक ने किया है आवेदन

 पीसीएस-2020 की 1,282 केंद्रों पर होगी प्रारंभिक परीक्षा, 5 लाख 95 हजार से अधिक ने किया है आवेदन

प्रयागराज : पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा निर्विघ्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रदेश के 19 जिलों में 11 अक्टूबर को परीक्षा होनी है। पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए 1,282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया है। परीक्षा से पहले केंद्रों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।


यूपीपीएससी की पीसीएस-2020 के साथ ही एसीएफ-आरएफओ की भी प्रारंभिक परीक्षा होनी है। इसमें गड़बड़ी न होने पाए उसके लिए आयोग सतर्कता बरत रहा है। अभ्यर्थियों की भारी संख्या देखते हुए आगरा में 124, प्रयागराज में 148, आजमगढ़ में 59, बरेली में 49, गोरखपुर में 65, अयोध्या में 45, गाजियाबाद में 89, जौनपुर में 52, झांसी में 43, कानपुर नगर में 111, लखनऊ में 120, बाराबंकी में 25, मेरठ में 64, मुरादाबाद में 67, मीरजापुर में 24, रायबरेली में 34, सीतापुर में 30, वाराणसी में 98 व मथुरा में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर रुकने की अनुमति किसी को नहीं होगी।

तीन परीक्षा केंद्रों का पता बदला

प्रयागराज : यूपीपीएससी ने पीसीएस-2020 के लिए बने तीन परीक्षा केंद्रों का पता बदला है। गाजियाबाद में कटार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज वैशाली सुदामा नगर इनक्लेव पीओ गो¨वदपुरी मोदी नगर का पता कटार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज सुदामापुरी वैशाली इनक्लेव पीओ गो¨वदपुरी, मोदी नगर किया गया है। जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड का पता दिल्ली पब्लिक स्कूल साईट-3 मेरठ रोड, गाजियाबाद किया गया है। इसी प्रकार कानपुर नगर में एसएन बाल विद्यालय इंटर कालेज 2ए/368, आजाद नगर कानपुर नगर का पता अब एसएन बाल विद्यालय इंटर कालेज 2ए/368, आजाद नगर कानपुर नगर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) कानपुर नगर किया गया है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-1 की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-2 का पेपर होगा।

अक्टूबर को 19 जिलों में होगा इम्तिहान

5 लाख 95 हजार से अधिक ने किया है आवेदन

कोई टिप्पणी नहीं