Header Ads

यूपी बोर्ड:- 10वीं और 12वीं में 39 हजार परीक्षार्थी और बढ़े

यूपी बोर्ड:- 10वीं और 12वीं में 39 हजार परीक्षार्थी और बढ़े

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए करीब 39 हजार परीक्षार्थी और बढ़ गए हैं। कोविड-19 के कारण कालेज खुले नहीं थे और 30 सितंबर को परीक्षा फार्म भरने का कार्य पूरा हो गया था। माध्यमिक कालेजों के प्रधानाचार्यो के अनुरोध पर बोर्ड प्रशासन ने 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरवाने के लिए वेबसाइट खोली थी। वहीं, कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्रओं का पंजीकरण इन दिनों चल रहा है।



माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 28 हजार से अधिक संबद्ध कालेजों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक प्रवेश दिलाने के लिए सात जुलाई को प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद पांच अगस्त और फिर 10 सितंबर को दाखिले की मियाद बढ़ानी पड़ी। 30 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश पाने की प्रक्रिया पूरी हुई। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए इसी माह फिर वेबसाइट खोली गई थी।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 2021 के लिए 29 लाख 85 हजार 973 संस्थागत, 17 हजार 498 व्यक्तिगत सहित कुल 30 लाख तीन हजार 471 ने परीक्षा फार्म भरा है। ऐसे ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 24 लाख 97 हजार 541 संस्थागत व 73 हजार 69 व्यक्तिगत सहित 25 लाख 70 हजार 600 ने परीक्षा फार्म भरा है। हाईस्कूल व इंटर में अब कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 55 लाख 74 हजार 71 हो गई है जबकि पहले यह संख्या 55 लाख 35 हजार 137 थी।

कोई टिप्पणी नहीं