Header Ads

UPPSC: सीधी भर्ती को ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन पदों के लिए करें आवेदन

UPPSC: सीधी भर्ती को ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन पदों के लिए करें आवेदन

प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती का पिटारा खोल दिया है। आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त दस प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। सीधी भर्ती का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है। आवेदन 10 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी हो चुका है।

यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्रतियोगी एक अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए वह वेबसाइट देख लें। भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है।

साक्षात्कार 18 को : उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग में शोध अधिकारी श्रेणी दो के एक पद के लिए इंटरव्यू 18 सितंबर को होगा। इसके लिए अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देख लें।

’>>उप्र लोकसेवा आयोग ने दस तरह के पदों के लिए मांगे आवेदन

’>>दस अक्टूबर तक लिए जाएंगे, भर्ती को विज्ञापन वेबसाइट पर

इन पदों के लिए करें आवेदन

’ उत्तर प्रदेश सचिवालय के विधायी विभाग में विधीक्षण अधिकारी

’ पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी

’ भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी

’ चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथ) में सहायक आचार्य (विभिन्न विशिष्टता)

’ चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथ) में प्रधानाचार्य

’ कर्मचारी राज्य बीमा योजना में चिकित्साधिकारी (एलोपैथ)

’ सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो में संयुक्त निदेशक और उपनिदेशक

’ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में अभियंता जिला पंचायत व अन्य।

कोई टिप्पणी नहीं