Header Ads

विद्यालयों को 31 जनवरी तक पूरा कराना होगा यूपी बोर्ड कोर्स

विद्यालयों को 31 जनवरी तक पूरा कराना होगा यूपी बोर्ड कोर्स

लखनऊ : यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों को विद्यार्थियों का कोर्स 31 जनवरी तक पूरा कराना होगा। शनिवार को इस बाबत डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश दिए। सभी विद्यालय ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई से कोर्स पूरा कराने में जुट गए हैं। यूपी बोर्ड की मार्च में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने की योजना है।


फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा : डीआइओएस ने बताया कि फरवरी 2021 के पहले व दूसरे सप्ताह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में होंगी। कक्षा नौ व 11 की वार्षिक गृह परीक्षाएं तीसरे व चौथे सप्ताह में होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं