Header Ads

SSC: अभ्यर्थी अब बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, तैयारी शुरू

 प्रयागराज : लॉकडाउन में स्थगित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं का दौर अक्टूबर से शुरू होगा। इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के साथ पेपर तैयार करने व कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बरती जाने वाली सतर्कता की तैयारी पूरी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसएससी ने चार परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए केंद्र बदलने का मौका दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट में अपने मनचाहे केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।



एसएससी की आने वाले दिनों में जूनियर इंजीनियर-2019 पेपर-1, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2019, सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा-2020 व कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 व टियर-3 की परीक्षाएं होनी हैं। उक्त परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपने मनचाहे केंद्र के लिए 26 से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एसएससी अभ्यर्थियों के आवेदन के अनुरूप उनके लिए परीक्षा का केंद्र निर्धारित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं