Header Ads

‘नई शिक्षा नीति से निखरेगा देश का भविष्य’, इन बिन्दुओं पर दी गई जानकारी

‘नई शिक्षा नीति से निखरेगा देश का भविष्य’, इन बिन्दुओं पर दी गई जानकारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से हमारे देश का भविष्य निखरेगा। यह बच्चों और युवाओं को स्वावलंबी बनाने का काम करेगी। रविवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बादशाहनगर द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति 2020 के प्रचार-प्रसार में आयोजित वेबिनार में ऐसे कई ¨बदुओं पर चर्चा हुई।

साथ ही राजधानी में यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में नई शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया। वेबिनार में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी और मुख्य वक्ता के ¨प्रसिपल मंजू शर्मा व प्रवक्ता सुमन सेठ ने अपने विचार साझा किए। वेबिनार में शिक्षक और अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार और ऑनलाइन कार्यशाला करने के निर्देश दिए गए ताकि हर एक शिक्षक, छात्र तक शिक्षा नीति की जानकारी पहुंचे।

’>>शुरू हुआ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार

’>>पहले दिन शिक्षक-अभिभावक समेत 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया

इन बिन्दुओं पर दी गई जानकारी

’ प्रत्येक वर्ग के विषयों में विशेष अंतर नहीं होगा।

’ बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए कक्षा छह से ही व्यावसायिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा।

’ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में भी बदलाव किया जाएगा।

’ मूल्यांकन के लिए परख नामक राष्ट्रीय आकलन केंद्र की स्थापना होगी।

’ विद्यालय में बच्चों को योग, मार्शल आर्ट और खेलकूद कराया जाना अनिवार्य होगा।

इसलिए किया जा रहा परिवर्तन

’ बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थ व्यवस्था की पूर्ति के लिए।

’ गुणवत्ता, नवाचार तथा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए।

’ वैश्विक मानकों को अपनाने के लिए।

’ युवाओं की रोजगार क्षमता और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए।

कोई टिप्पणी नहीं