Header Ads

शिक्षा सेवा अधिकरण मामले पर सोशल मीडिया में सरकार को घेरेंगे वकील

शिक्षा सेवा अधिकरण मामले पर सोशल मीडिया में सरकार को घेरेंगे वकील

प्रयागराज : शिक्षा सेवा अधिकरण व लोक सम्पत्ति क्षतिपूर्ति दावा अधिकरण का मुख्यालय प्रयागराज में बनवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आंदोलनरत हैं।

सरकार को घेरने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन हर वर्ग के लोगों का समर्थन हासिल कर रहा है। अभी तक एसोसिएशन को पार्षद, व्यापारी, कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल चुका है। एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया को अस्त्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके जरिए सरकार पर निर्णय बदलने का दबाव बनाया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने कानून व संविधान के विपरीत अनैतिक निर्णय लिया है। एसोसिएशन महासचिव प्रभाशंकर मिश्र का कहना है कि सरकार ने प्रयागराज की गरिमा गिराने व हाईकोर्ट का महत्व कम करने के लिए मनमाना निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं