Header Ads

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें होंगी लागू

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें होंगी लागू

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी ) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। अगले सत्र से पहली कक्षा में NCERT की किताबे वितरित की जाएंगी। 2025-26 तक कक्षा 6 से 8 तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सीश द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पाठ्यक्रमों में एकीकरण लाने के उद्देश्य से परिषदीय स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय किया गया है। सत्र 2021-2022 में कक्षा एक और 2022-2023 में कक्षा 2 एवं 3 में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू को जाएंगी। 2023-2024 में कक्षा 4 और 5 में तथा 2024- 2025 में कक्षा 6.7 और 8 में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। डॉ. द्विवेदी ने कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं