Header Ads

31,661 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों के उल्लंघन का आरोप

 31,661 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों के उल्लंघन का आरोप

31,661 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कई जिलों से आए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शनिवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। पुलिस


उन्हें वहां से हटाने लगी तो धक्का- मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने सभी को अपने वाहन में लादकर ईको गार्डन छोड़ दिया। वहां अभ्यर्थियों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। बाद में बेसिक शिक्षा निदेशक सबेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने ईको गार्डन पहुंच कर उनकी मांग शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन कर रहे हार्दिक श्रीवास्तव, आयुष सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, विजय यादव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। आरक्षण बाली सूची में भी सामान्य वर्ग के हजारों अभ्यर्थी शामिल हैं। इससे करीब 5 हजार अभ्यर्थी प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने सभी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं