Header Ads

वित्तविहीन शिक्षकों को मिले सहयोग,वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब : सुरेश

वित्तविहीन शिक्षकों को मिले सहयोग,वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब : सुरेश

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के कारण वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधन ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहा है। लेकिन, ऑनलाइन पढ़ाई को अभिभावक गंभीरता से नहीं ले रहे। इसके चलते अधिकतर बच्चों की फीस नहीं जमा हो रही है। फीस जमा न होने से वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा। वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती रही है। एमएलसी सुरेश त्रिपाठी ने बीते दिनों विधान परिषद में वित्तविहीन शिक्षकों की चिंताजनक स्थिति को रेखांकित करते हुए बताया था कि वित्तविहीन शिक्षकों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा। इससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

इस पर सुरेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हर वित्तविहीन शिक्षक को कम से कम 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता शीघ्र देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं