Header Ads

TGT 2016 शिक्षक भर्ती: चार साल बाद भी खाली हाथ टीजीटी जीव विज्ञान के 67 हजार अभ्यर्थी

TGT 2016 शिक्षक भर्ती: चार साल बाद भी खाली हाथ टीजीटी जीव विज्ञान के 67 हजार अभ्यर्थी

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 जीव विज्ञान विषय के 67 हजार अभ्यर्थियों के हाथ चार साल बाद भी खाली हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई 2016 में विभिन्न विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। जीव विज्ञान विषय के 304 पदों के लिए 67005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को जीव विज्ञान विषय की भर्ती प्रक्रिया यह कहते हुए निरस्त कर दी थी कि यह विषय हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं है।

इसके बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया। लेकिन राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखने पर हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दीं। हाईकोर्ट ने 13 फरवरी 2020 को भर्ती करने का आदेश दिया था। उसके बाद चयन बोर्ड ने 20 फरवरी को इस भर्ती को निरस्त करने संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया। उपसचिव नवल किशोर ने अपनी विज्ञप्ति में कहा था कि 5 जून 2016 को विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान को मान्य करते हुए उसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया कराई जाएगी।

लेकिन उसके पांच महीने बीतने के बावजूद परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हो सकी है। इस भर्ती की बहाली के लिए संघर्ष करने वाले जीव विज्ञान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव का कहना है कि पांच महीने से हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करना अवमानना की श्रेणी में आता है। छात्रहित में चयन बोर्ड को तत्काल परीक्षा तिथि घोषित करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं