Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी अब शिक्षकों पर जांच की तलवार लटकी

बेसिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी अब शिक्षकों पर जांच की तलवार लटकी

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी अब शिक्षकों पर जांच की तलवार लटक गई है। शिक्षक संगठनों की लगातार मांग के बाद अब विभाग ने जिले से सभी एडेड स्कूलों के शिक्षकों की सूची मांगी है। में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अलीगढ़ जिले में भी बिजौली और अकराबाद ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाली दो शिक्षिकाएं मिलीं थीं। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया था। इसके साथ ही सभी
परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। शिक्षकों का सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक संगठनों ने मांग उठाई थी कि ऐडेड कॉलेज में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की भी जांच कराई जाए। अब बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वह आपने एडिड स्कूलों के शिक्षकों की सूची तैयार करके निदेशालय को भेजें। अलीगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा विभाग से सहायता प्राप्त 33 स्कूल है। जिसमें 350 से ज्यादा कास्ट आफ कार्य कर रहा है। इन सभी की सूची तैयार की जा रही है और विभाग को भेजी जाएगी। सूत्रों की मानें तो जल्दी ही सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की जांच भी शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की जांच पूरी हो चुकी है और परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जांच भी जल्दी पूरी हो जाएगी। विभाग ने एडेड स्कूलों के शिक्षकों की सूची मांगी है जो जल्दी ही विभाग को भेज दी जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं