Header Ads

अनलॉक-3: खुल सकते हैं सिनेमा हॉल जिम...पर स्कूल नहीं

अनलॉक-3: खुल सकते हैं सिनेमा हॉल जिम...पर स्कूल नहीं

केंद्र सरकार एक अगस्त से शुरू होने बाले अनलॉक-3 में सिनेमाघरों और जिम खोलने की छूट दे सकती है। हालांकि, मेट्रो और शिक्षण संस्थान पर रोक जारी रह सकती है। गृहमंत्रालय में अनलॉक के तीसरे चरण के दिशा-निर्देशों को तय करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाघर मालिकों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद गृहमंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। इसमें 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमाघर को खोलने की सिफारिश की गई है। हालांकि, गृहमंत्रालय दर्शकों की संख्या 25 फीसदी तक सीमित रखना चाहता है।इसके अलावा सामाजिक दूरी की शर्त के साथ जिम खोलने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली में हालात संभलने के बावजूद फिलहाल मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत देने के मृड में सरकार नहीं है। इसी प्रकार शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने पर पहले ही सहमति बन गई है।


अनलॉक-3 : तैयारी में जुटा गृह मंत्रालय, मेट्रो सेवा बहाल करने के मूड में भी नहीं सरकार राज्यों को और छूट देने पर मंथन 
अनलॉक-3 में केंद्र सरकार राज्यों को कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है। सरकार कौ निगाहें महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु पर हैं। इन राज्यों में लंबे समय बाद भी हालात नियंत्रण में नहीं हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में स्थिति बिगड़ो हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं